शनिवार, 20 अगस्त 2016

#Happyworldphotographyday तस्वीरें मुबारक हो ...


ये तस्वीर माउंट आबू के गुरु शिखर की है। माउंट आबू... राजस्थान और आस-पास का एकमात्र हिल-स्टेशन है और गुरु शिखर, माउंट आबू और राजस्थान की सबसे ऊंची जगह।
आप गाड़ियों से एक निर्धारित जगह तक जा सकते हैं, उसके बाद शिखर तक का सफर आपको एक छोटे से बाज़ार, हंसमुख दुकानदारों... और एक सीढ़ीनुमा रास्ते से तय करना होता है।
शिखर पर एक मंदिर भी है... और एक विशालकाय घंटा भी, जिसे सैलानी फोटो फ्रेम सरीखा ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। गुरु शिखर से माउंट आबू और आस-पास का बहुत ही मनोरम दृश्य आप देख सकते हैं।
वहां...ऊपर...उस शिखर पर... आस-पास से परे, उन नज़ारों को महसूस करते मैने पाया ...तमाम लोग या तो फोटो खिंचवाने...खींचने में तल्लीन हैं या फिर सेल्फी की दुनिया में आत्ममुग्ध हैं। बस फिर क्या था... खुद को रोकना मुश्किल होता गया और मैने भी मोबाइल फोन कैमरे से लोगों को  तस्वीरों में ढालना शुरु कर दिया।
तस्वीरें खींचने... खिंचवाने...देखने...रूकने-ठहरने और सराहने वालों के लिए हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे।

4 टिप्‍पणियां: