तू क्यों खुद को गरीब बताता है
जब 5 रुपए में तेरा पेट भर जाता है
" आप हाईप क्रिएट करते हैं...
मैं तो बीमार हूं
मेरा काम तो 5 रुपए से भी कम में चल जाता है ... "
2 रुपए में तेरा खाना हो जाता है
फिर क्यों गरीब गरीब चिल्लाता है
" ये दिल्ली है दिल्ली ...
यहां हर चीज़ का जुगाड़ हो जाता है "
पेट तो 1 रुपए में भी भर लो
ना भरे तो 100 रुपया भी कम पड़ जाता है
" अपनी औकात से बाहर जाकर...
क्यों तू अपनी भूख बढ़ाता है "
सपनों का शहर है मुंबई
12 रुपए में मिलता है भरपेट भोजन
महंगे सपने और सस्ता खाना
" चौंको मत ... पेट की सोच "
तू अपना दिमाग क्यों चलाता है
33 रुपए तो बहुत होंगे तेरे गुजारे के लिए
अब इससे ज्यादा तू और क्या चाहता है
वो विरोधी दल का है
उसकी बातों में क्यों आता है
वो जलता है तेरी खुशहाली
से
उसे तो सिर्फ जले पर नमक छिड़कना
आता है...
आटे-दाल का भाव पता है मुझे
तू गरीब है
" सिर्फ अपना घर चलाता है
नेता की भी जिम्मेदारी समझ
नेता तो पूरा देश चलाता है... "
और गरीब
वो तो कुछ समझ ही नहीं पाता है
" गरीब "
चुनावों के वक्त सबको याद आता है
वोट मांगने के वक्त
हर कोई गढ़ता है नई परिभाषा
हर कोई उसे अपना बताता है
लेकिन
गरीब जब भूखा होता है
तो उसे खाना खिलाने कोई नहीं जाता है
गरीब जब भूखा होता है
तो उसे खाना खिलाने कोई नहीं जाता है ...
A dear friend of mine suggested that we should observe Ramzaan throughout the year. In that case, we would not need lunch and 33 bucks will get us all a sumptuous dinner every month. Such is the irony of our nation.
जवाब देंहटाएंसाथ ही तमाम तरह के व्रत भी अनिवार्य कर देने चाहिए... ताकि लोगों का धार्मिक रुझान भी बना रहे और साथ ही साथ इस सामाजिक समस्या का भी निदान हो सके ...
जवाब देंहटाएं