गुरुवार, 29 अगस्त 2013

राजनीति की प्याज़


ऐ ऐ... सुनो सुनो कहां जा रहे हो ...
यहां आओ ....
हमारे यहां जो माल है वो कहीं नहीं मिलेगा ...
दिल्ली में सबसे सस्ती प्याज़ ...
सरकारी प्याज़ के स्टॉल पर मिलेगी ...
ले जाओ चुपचाप ... दो किलो के नाम पर...
डेढ़ किलो की थैली है ...
हां हां ... इसमें भी घोटाला है ...
तू क्या कर लेगा ...
हुंह ... 
खबरदार जो चूं तक की ...
जरा खाकर देखना ...
मज़ा आ जाएगा ....
तेरे ही खून पसीने की कमाई से खरीदी है ...
अब तू हमसे खरीद ले ...

अरे अरे रुको तुम जरा वहीं....
ये क्या अंधेरगर्दी है ...
हमारी प्याज सरकारी प्याज से सस्ती और अच्छी है ...
हम विपक्ष हैं ...
हम हमेशा अच्छा विकल्प ही बन कर रहते हैं ...
तो क्या हुआ जो हमारे पास खुद कोई विकल्प नहीं
बिल्ली के भाग्य से कभी तो छींका फूटेगा ...
खैर
जनता की उम्मीदों को बेच कर...
हम ये प्याज लाएं हैं ...
ले जाओ ... खरीद लो थोक के भाव ....
खुद को बेच कर मंडियों में ...
तुमने हम पर भरोसा किया था...
खा जाओ उसी भरोसे को अब मजे से फ्राई कर के ...

ओ हो ...हो हो  ....
किसने कहा है आपको इन लोगों के पास जाने को ...
हम आप लोगों में से ही हैं ...
हमने देखा आपको प्याज चाहिए...
तो हम आम आदमी के लिए प्याज भी ले आए...
बस आपके सपने बेचने पड़े...
वही सपने जो हम आपको लगातार दिखा रहे हैं ...
और ये दुकान भी सिर्फ आजभर लगेगी...
आम आदमी के सपनों का कोई मोल ही नहीं है ...
स्याला  !!! मंडी में ऐसे पिट रहे हैं ...
जैसे डॉलर के आगे रुपया पनाह मांग रहा है ...

चारों तरफ बस यही शोर
ले लो ... मेरी प्याज ले लो ....
लाल प्याज ले लो ... सफेद प्याज ले लो ... 
तुम्हारी प्याज ले लो...
हमारी प्याज़ ले लो ....
करप्शन में डूबी तुम काली प्याज़ ले लो ...
घर ले जाओगे तो पड़ोसी जलेंगे ...
बीवी प्यार करेगी ...
ऑफिस में सब्जी देख ...साथी रश्क करेंगे...
ले लो प्याज ...ले लो.............................................................................................................
.....................................................................

तभी... अचानक पसीना-पसीना होकर मेरी नींद खुल गई...
हांफता हुआ मैं रसोई की तरफ दौड़ा...
20 रुपए में दो प्याज़ खरीद कर लाया था...
फ्रीजर में संभाल कर रखे थे...
दोनों को सही सलामत पाकर....
रात के 2 बजे मैं प्याज के आंसू रो पड़ा ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें